BSc के बाद क्या करें
12 वीं कक्षा विज्ञान और गणित विषय लेकर पास करने के बाद छात्र Bachelor of Science (BSc) की डिग्री प्राप्त करने के लिए इस कोर्स में प्रवेश लेते हैं। इस कोर्स को करने का छात्रों का उद्देश्य एक अच्छी जॉब प्राप्त करके अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना होता है। लेकिन बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जो यह समझ नहीं पाते की BSC के बाद क्या करें?
किसी भी विषय में Graduation की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपके पास ढेरों विकल्प होते हैं। आप चाहें तो नौकरी कर सकते हैं या फिर आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं। लेकिन इन विकल्पों की सटीक जानकारी ना हो पाने के कारण कई छात्र अपने करियर के लिए सही फैसला नहीं ले पाते।
आज हम आपके लिए यह article लेकर आए हैं जिसमें हम आपको Details में बताएंगे कि BSC के
बाद क्या करें? बीएससी के बाद कौन से कोर्स आप कर सकते हैं, किन प्राइवेट और सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, किन-किन क्षेत्रों में आप अपना करियर बना सकते हैं, इसके बारे में भी इस लेख में चर्चा करेंगे।
Best Career Options after BSC in Hindi
बीएससी करने के बाद आपके पास 3 तरह के विकल्प होते हैं:
- या तो आप उसी विषय में आगे की पढ़ाई करें जिस विषय से आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है।
- या फिर आप सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप भारत की बड़ी-बड़ी कंपनियों में प्राइवेट नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
बीएससी के बाद आप टीचिंग, डिजाइनिंग, कंप्यूटर, रिसर्च, बैंकिंग इत्यादि सभी क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं, लेकिन सभी के लिए अलग-अलग कोर्स करना जरूरी होता है। इसलिए सबसे पहले हम यह जानते हैं कि बीएससी करने के बाद कौन कौन से कोर्स किए जा सकते हैं।
MSC (Master of Science) | MCA (Master in Computer Application) |
MBA (Master in Business Administration) | B. Tech (Bachelor of Technology) |
LLB (Bachelor of Law) | SSC Exam Preparation for Government Jobs |
RRB Exam Preparation for Railway Jobs | Research and Development |
UPSC Exams Preparation for Government Jobs | CTET Exams Preparation for Teaching Jobs |
BSc के बाद MSC (Master of Science) करें
MSC, मास्टर लेवल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जो छात्रों को किसी एक विषय में स्पेशलाइजेशन प्रदान करता है। बीएससी के बाद सबसे ज्यादा किया जाने वाला कोर्स MSc ही है। यह कोर्स 2 वर्ष का होता है।इस कोर्स को करने के बाद आप गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी, नर्सिंग, फार्मेसी इत्यादि में से किसी भी एक विषय में स्पेशलाइजेशन प्राप्त कर सकते हैं।
BSc के बाद MCA (Master in Computer Application) Course करें
जिन छात्रों की रुचि कंप्यूटर में है और वे आईटी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह कोर्स बेस्ट माना जाता है। यदि BSC में आपके पास कंप्यूटर साइंस विषय था तो आप इस कोर्स में आसानी से प्रवेश ले सकते हैं। यह भी एमएससी की तरह 2 वर्ष का कोर्स है।
बहुत सारे विश्वविद्यालय, छात्रों को इस कोर्स में प्रवेश देने के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करवाते हैं। यह परीक्षाएं वही हैं जो आपको एमएससी में प्रवेश लेने के लिए देनी होती हैं। इसके अलावा बहुत से इंस्टिट्यूट बिना किसी परीक्षा के मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन देते हैं।
BSc के बाद Engineering Course (B.Tech) कर सकते हैं
यह तो आप सब जानते होंगे कि B.Tech करने के बाद छात्र इंजीनियर बनते हैं। यह कोर्स ज्यादातर 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही किया जाता है, लेकिन अगर आपने BSC किया हुआ है और आप इंजीनियर बनना चाहते हैं तब भी आप इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।
B.Tech 4 वर्षीय कोर्स है लेकिन अगर बीएससी करने के बाद यह कोर्स किया जाए तो इसमें केवल 3 वर्ष का समय लगता है।